आजादी का जश्न सब मनाते रहे,
मेरे देश में शांति और अमन हो |
भाई-चारे समानता का भाव रहे,
सबके लिए ईद और दीवाली हो |
शहीदों की शहादत याद रहे ,
आजादी के वीरों का गुणगान हो |
कानून के प्रति लोगों का विश्वास रहे,
लूट हिंसा आतंक का सर्वनाश हो |
जन-जन में देशप्रेम का लहर रहे,
देश के लिए मर मिटने का जज्बा हो |
देश की एकता-अखंडता बनी रहे,
अधिकारों और कर्तव्यों का निर्वहन हो|
गणतंत्र की सार्थकता बनी रहे,
एक राष्ट्रधर्म का नया आगाज हो|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें