सुन्दर प्यारा देश हमारा
लगता है, हम सब प्यारा
सुन्दर .................
सत्य, अहिंसा, अमन चैन का
घर घर मे , गूनजे यह नारा।
सुन्दर..............
आजादी के महायज्ञ मे बलिदान किया
वीर सपूतो ने अपना तन मन सारा।
सुन्दर........./
गान्धी , नेहरू वीर भगत सिंह ,
इनके सपनो का देश हमारा।
सुन्दर ............
हिन्दू, मुस्लिम , सिख ईसाई
सबके हे अभिमान का तारा।
सुन्दर .........
धर्म , जाति भाषा के फूलो से
महक रहा है , देश ये सारा।
सुन्दर प्यारा .........
सुन्दर प्यारा देश हमारा
लगता है , हम सब को पयारा।
आदरणीय श्री बी. एन . केपटन जी को सादर प्रस्तुत ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें