दो हजार उन्नीस से भारत ने
इतिहास रचाया है (2)
तीन तलाक हटा कर
मुस्लिम बहनों को बचाया है ।
दो हजार उन्नीस से भारत ने
इतिहास रचाया है ।
सत्तर साल के संविधान में
नया कानून बनाया है
हटा के तीन सौ सत्तर धारा
कश्मीर आजाद कराया है।
दो हजार उन्नीस से भारत ने
इतिहास रचाया है ।
पुलवामा का लेकर बदला
सर्जिकल करवाया है
धूल चटाकर दुश्मन को
अभिमन्यु को बुलवाया है ।
दो हजार उन्नीस से भारत ने
इतिहास रचाया है ।
अमन चैन कश्मीर में छाया
लोकतंत्र वहाँ आया है
लेह को किया स्वतंत्र उसे भी
केन्द्र शासित करवाया है।
दो हजार उन्नीस से भारत ने
इतिहास रचाया है ।
हिम्मत है तो मुमकिन है के
नारे घर-घर गूँजे हैं
हिंदू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई
भाई बनकर रहते हैं।
दो हजार उन्नीस से भारत ने
इतिहास रचाया है ।
विश्व विजेता भारत का
परचम जग में फहराया है
सिंह की तरह दहाड़ लगा
दुश्मन को दूर भगाया है ।
दो हजार उन्नीस से भारत ने
इतिहास रचाया है ।
रामराज्य की हुई स्थापना
रावण मारे जाएँगे
लक्ष्मण रेखा गर लाँघी
तो दुश्मन भस्म हो जाएँगे।
दो हजार अब बीस जो आया
करली सब तैयारी है
विश्व विजेता है ये भारत
सौ दुश्मन पर भारी है ।
------------------------------
श्रीमती सुशीला शर्मा 64-65
विवेक विहार
न्यू सांगानेर रोड, सोडाला
जयपुर 302019
मो. 9214056681
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें