शिक्षा का महत्व
शिक्षा का महत्व साथी,
उनको नज़र न आया-
भ्रम में जीते रहे सब।
हुआ शोषण उनका जब,
लुट गई दुनियाँ-
तब नज़र आया रब़।
काश कुछ पढ-लिख लेते,
लुटते न होता शोषण-
मिलता जीवन को सब्र।
समझ लेते शिक्षा का महत्व,
न भटकते जीवन में-
यूँही न बीतती उम्र।
सार्थक होता जीवन अपना,
न होता शोषण-
शिक्षा का मिलता फल।
शिक्षित होते तो कोई भी,
कुछ भी लिख -
हरता न धन सम्पति सब।
शिक्षा एक वरदान है,
जीवन का अनुसंधान है-
होगा तुम्हें इस पर गर्व।।
सुनील कुमार गुप्ता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें