दोस्त खुद से मोहब्बत किया कीजिये ।
जिंदगी को न यूँ ,बददुआ, कीजिये ।
बेख़ुदी में क़दम डगमगा गर गये।
फिर से उठके सम्भलकर चला कीजिये ।
जिंदगी खौफ़ में ना गुज़र जाये यूँ ।
हक़ की ख़ातिर ख़ुदी से लड़ा कीजिये ।
खुद से रूठो नही ख़ुद को कोसों नही ।
खुद से नफ़रत कभी ना किया कीजिये ।
जिंदगी है हंसीं है ये दुनिया हंसीं ।
इसको जन्नत के माफ़िक जिया कीजिये ।
हर किसी के जनम में है मक़सद छुपा ।
फ़र्ज पूरे सनम बावफ़ा कीजिये ।
नाम रोशन रहे जिससे माँ बाप का।
काम ऐसे हमेशा किया कीजिये ।
ज़िन्दगी इक डगर है गुलों खार की ।
,सुष ,मगर इसको जी भर जिया कीजिये ।
सुषमा दीक्षित शुक्ला
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें