उमेश श्रीवास सरल

हे भारत के परमवीर,


मेरे वतन के शूरवीर।


तुम्ही से देश में अमन है,


शत्-शत् तुमको नमन् है।।


================


अपनी जाँ हथेली में लेकर,


अपना सर्वस्व आहूति देकर।


तुमने सर पर बांधे कफ़न है,


शत्-शत् तुमको नमन् है।।


=================


माँ-बहन,पत्नी और बच्चे,


मोह त्यागे तुम्ही वीर सच्चे।


 दुश्मनों का किया दमन है,


शत्-शत् तुमको नमन् है।।


=================


छोंड़कर अपने सब सुखचैन,


सीनातान लड़ते हो सुपरमैन।


ऋणी तुम्हारा ये चमन है,


शत्-शत् तुमको नमन् है।।


==================


सच्चे सपूत तुम भारत माँ के,


माटीपुत्र हो तुम हिन्दुस्तान के।


तुमने ही किया हर जतन है,


शत्-शत् तुमको नमन् है।।


==================


लतपथ खून से जीते हर समर,


रहोगे हमेशा इस जहाँ में अमर।


तुम्हारे चरणों में मेरा वन्दन है,


 शत्-शत् तुमको नमन् है।।


===================


      *स्वरचित*


*उमेश श्रीवास"सरल"*


*मु.पो.-अमलीपदर*


*विकासखण्ड-मैनपुर*


*जिला-गरियाबंद(छत्तीसगढ़)*


*मोबाईल-9302927785*


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...