विवेक दूबे निश्चल

अश्क़ भरे आंखों में बहाये न गये ।


रूठ कर आज अपने मनाये न गये ।


 


कह गये बात तल्ख़ लहज़े में वो ,


नर्म अल्फ़ाज़ जुवां पे सजाये न गये ।


 


 उठाते रहे हर नाज़ बड़े सलीक़े से ,


अहसास फ़र्ज़ कभी दिलाये न गये ।


 


हो गये गैर अपने गैर की ख़ातिर ,


अपने कभी मग़र भुलाये न गये ।


 


 सह गये हर चोट बड़े अदब से हम ,


ज़ख्म निश्चल कभी दिखाये न गये ।


     विवेक दूबे निश्चल


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...