हाइकु-अनंत चतुर्देशी पर
-----------------------------
1) अनंत रूप
ढल जाते गणेश
मूषक संग ।
2) दस दिन ही
विराजते घरों में
देते आशीष ।
3) विदाई बेला
अनंत चतुर्दशी
हों जलमग्न।
4) धूमधाम से
भक्त करते विदा
बप्पा मोरया ।
5) विसर्जन से
हो गणेश उत्सव
का समापन ।
6) पूजते सदा
प्रथमेश गणेश
हर जगह ।
आभा दवे
मुंबई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें