आशुकवि नीरज अवस्थी

महान व्यक्तित्व प्रणव मुखर्जी


 


पूरी दुनिया मे किया भारत का नेतृत्व।


पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पाया अमरत्व।


इस नश्वर संसार से जाना है एक रोज।


बड़ी बात है क्या कहेंगे, जाने पर सब लोग।


पद अति गरिमा पूर्ण था ,किंचित ना अभिमान।


इसी लिए प्रत्येक दल करता है सम्मान।नाशवान काया मिटी ओर मिटा अस्तित्व।


किन्तु प्रणव दा को मिला वैभव युक्त शिवत्व।।


 


आशुकवि नीरज अवस्थी 9919256950


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511