हिन्दी हमारी अमर रहे
मिलकर आह्वान करें
हिन्दी का सम्मान करें
उत्तर से दक्षिण तक.....
पूरब से पश्चिम तक.....
हिन्दी गुंजायमान रहे
जांज पांत का भेद मिटाती
प्रेम भाव और मान बढाती
हिन्दी बोली प्यारी है
हिन्दी सबसे न्यारी है
आओ सभी को साक्षर करायें
हिन्दी मे हस्ताक्षर कराये
जन जन तक ये बात पहुचायें
हिन्दी से भारत माँ की मांग सजाये
अंग्रेजी भाषा ने बेडी बांधी
हम बोलने पर मजबूर हूऐ
अंग्रेज तो चले गये
हम पर लानत छोड गये
आओ इन बंधन को काटे
अब न हम मजबूर हुऐ
क्यों किसी की हुकूमत माने
हम तो आजाद पंक्षी विचर रहे
हम अपने भारत पर उपकार करे
हिन्दी का विकास करे
आओ लम्बी चैन बनायें
हिन्दी का मान बढायें
हर दिशा से हर फिंजा से
महके केशर की क्यारी
हर बच्चे बच्चे बोले
हिन्दी की वाणीरहे
जांज पांत का भेद मिटाती
प्रेम भाव और मान बढाती
हिन्दी बोली प्यारी है
हिन्दी सबसे न्यारी है
आओ सभी को साक्षर करायें
हिन्दी मे हस्ताक्षर कराये
जन जन तक ये बात पहुचायें
हिन्दी से भारत माँ की मांग सजाये
अंग्रेजी भाषा ने बेडी बांधी
हम बोलने पर मजबूर हूऐ
अंग्रेज तो चले गये
हम पर लानत छोड गये
आओ इन बंधन को काटे
अब न हम मजबूर हुऐ
क्यों किसी की हुकूमत माने
हम तो आजाद पंक्षी विचर रहे
हम अपने भारत पर उपकार करे
हिन्दी कि विकास करे
आओ लम्बी चैन बनायें
हिन्दी का मान बढायें
हर दिशा से हर फिंजा से
महके केशर की क्यारी
हर बच्चे बच्चे बोले
हिन्दी की वाणी
पूरे हिन्दोस्तां मे राज करे
हमारी मात्रृ भाषा रहे
हिंन्दी जन जन पर राज करे
हिन्दी हमारी अमर रहे
अर्चना कटारे
शहडोल (म,प्र,)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें