डॉ. रामबली मिश्र

मेरी अभिनव मधुशाला


 


ताकत का अहसास नहीं, पर अति ताकतवर है प्याला.,


सौरभ की अनुभूति नहीं, पर अतिशय सुरभित है हाला.,


जीने की परवाह नहीं, पर अति संजीदा साकी है.,


मधु-पयोधरी निष्कामी बहु, मेरी अभिनव मधुशाला ।


 


है सुहाग की पावन प्रतिमा, सा मेरा सुंदर प्याला.,,


अति आह्लादित प्रिया प्रमुदिता, मन- रंजक मेरी हाला.,


युवा अमर रस का दाता है, प्रेम प्रतिष्ठित युग साकी.,


चन्द्रमुखी मधुमय मृनयनी, प्रसन्न वदना मधुशाला।।


 


डॉ. रामबली मिश्र हरिहरपुरी


9838453801


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...