डॉ शिव शरण श्रीवास्तव अमल

आओ सब मिलजुल एकता के गीत गाएं,


सुख,शांति,शुचिता की सरिता बहाए हम ।


ममता की ज्योति जला, प्यार दिलो में उगाए,


फलती समाज की दरार को मिटाए हम ।


प्रगति की गति कहीं धीमी नही पड़ जाए,


सोए देश प्रेमियों की चेतना जगाए हम ।


हिदू,हिंदी,हिंदुस्तान पहचान अपनी है,


सारे जग में हिंदी का ही,अलख जगाये हम ।।


 


डॉ शिव शरण श्रीवास्तव "अमल,"


बिलासपुर CG


9424192318


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...