डॉ शिव शरण श्रीवास्तव अमल

पितृ पक्ष प्रारंभ _


 


इस वर्ष 02 सितंबर से 17 सितंबर तक का पूरे 16 दिनों का पितृ पक्ष है, पितरों की आत्मा की शांति के लिए, पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करने एवं पितृ दोष निवारण के लिए ये दिन अत्यधिक महत्तवपूर्ण माने जाते हैं, पूरे साल की अमावस्या तथा इन दिनों पितृ तर्पण, पिंड दान, ब्राह्मण भोजन, दान, कुआं _तालाब का निर्माण , वृक्षा रोपण, नारायण बलि_नाग बलि की पूजा, किसी असहाय की सहायता करना, किसी गरीब कन्या के विवाह हेतु सहयोग करना, घर_परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों , इष्ट _मित्रों से सद्भावना पूर्ण ब्यवाहर करना, गजेन्द्र मोक्ष का पाठ करना आदि परमार्थ पूर्ण कार्य करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है तथा पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है ।


 


डॉ शिव शरण श्रीवास्तव अमल


(कवि, लेखक, वक्ता, ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ)


9424192318


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...