डॉ0 हरि नाथ मिश्र

गीत (16/16)


आओ पास हमारे बैठो,


अपलक तुम्हें निहारूँ, प्रियतम।


बहुत दिनों से थे तुम ओझल-


आओ पाँव पखारूँ, प्रियतम।।


 


जब तक थे तुम साथ हमारे,


मन-बगिया में हरियाली थी।


ले सुगंध साँसों की तेरी,


बही हवा जो मतवाली थी।


उलझे-उलझे केश तुम्हारे-


आओ केश सवाँरूँ,प्रियतम।


     अपलक तुम्हें निहारूँ,प्रियतम।।


 


बहुत दिनों के बाद मिले हो,


अब जाने का नाम न लेना।


रह कर साथ सदा अब मेरे,


डगमग जीवन-नैया खेना।


तेरी अनुपम-अद्भुत छवि को-


आओ, हृद में धारूँ, प्रियतम।


    अपलक तुम्हें निहारूँ ,प्रियतम।।


 


तुम दीपक मैं बाती साजन,


प्रेम-तेल पा यह दिया जले।


प्रेम-ज्योति के उजियारे में,


जीवन-तरुवर की डाल फले।


भर लो अपनी अब बाहों में-


तन-मन तुझपर वारूँ,प्रियतम।


     अपलक तुम्हें निहारूँ,प्रियतम।।


 


नहीं साथ थे जब तुम मेरे,


मैं थी तकती राहें तेरी।


बड़े भाग्य से आज मिले हो।


बंद हुईं अब आहें मेरी।


तुम्हीं देवता मन-मंदिर के-


 तुमको सदा पुकारूँ,प्रियतम।


         अपलक तुम्हें निहारूँ,प्रियतम।।


 


तुम समीप जो बैठे मेरे,


देखो,चंदा इठलाता है।


बोले पपिहा दूर कहीं से,


पी-पी उसका अब भाता है।


अब तो नैन मिलाकर तुमसे-


नित-नित प्रेम निखारूँ,प्रियतम।


      अपलक तुम्हें निहारूँ,प्रियतम।।


 


मन कहता है कहीं दूर जा,


नीले गगन की छाँवों तले।


चंचल नदी-किनारे बैठें,


अति मंद पवन भी जहाँ चले।


तुम्हें बिठाकर निज गोदी में-


हिकभर तुम्हें दुलारूँ, प्रियतम।


      अपलक तुम्हें निहारूँ,प्रियतम।।


                 © डॉ0 हरि नाथ मिश्र


                    9919446372


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511