चीन को चेतावनी
___________________
जीवन की अंधेरी राहों में,
हम दीप जलाया करते हैं।
जब आंच वतन पर आती है
हम लहू बहाया करते हैं।।
_____________________
तुम भोग भूमि पर रहते हो,
हम कर्म भूमि के वासी हैं।
तुम सुरा- सुन्दरी के कीड़े,
हम भारत के सन्यासी हैं।।
तुम फूलों पर मंडराते हो,
हम कांटों में गुजारा करते हैं।
जब आंच वतन पर आती है,
हम लहू बहाया करते हैं।।
_____________________
तुम जख्म पे जख्म देते हो,
हम हंस के उसे सह लेते हैं।
तुम हमे कसाई कहते हो,
हम भाई तुम्हे कह लेते हैं।।
तुम कांटे चुभोया करते हो,
हम फूल बिछाया करते हैं।
जब आंच वतन पर आती है,
हम लहू बहाया करते हैं।।
_____________________
शैतान तुम्हे यदि कहते हैं,
शैतानी हमें भी आती है।
पर शांति प्रतीक हमारा है,
व शांति ही हमको भाती है।।
तुम शूल बिछाया करते हो,
हम डगर बुहारा करते हैं।
जब आंच वतन पर आती है,
हम लहू बहाया करते हैं।।
_____________________
तुम वार पीठ पर करते हो,
हम सीना फाड़ दिखा देंगे।
यदि भारत में चिंगारी भड़की,
दुनिया को आग लगा देंगे।।
तुम अंधेरा फैलाते हो,
हम ज्योति जलाया करते हैं।
जब आंच वतन पर आती है,
हम लहू बहाया करते हैं।।
_____________________
कहीं होटल ताज फूंकते हो,
कहीं दंगे भड़काते हो।
जब आती मेरी बारी तो,
झट से बिल में छुप जाते हो।।
क्या कर सकते हो तुम चूहों,
यह पता लगाया करते हैं।
जब आंच वतन पर आती है,
हम लहू बहाया करते हैं।।
_____________________
तुम छुपकर खेल खेलते हो,
हम खुलकर खेला करते हैं।
तुम मिलकर धोखा करते हो,
हर दुख हम झेला करते हैं।।
जिस दिन हत्थे चढ़ गए कहीं,
हम जड़ से सफाया करते हैं।
जब आंच वतन पर आती है,
हम लहू बहाया करते हैं।।
_____________________
तुम दहशत यहां फैलाते हो,
हम चैन-ओ-अमन फैलाते हैं।
तुम चोटें देकर जाते हो,
हम भावुक हो सहलाते हैं।।
तुम कौमी कोम से जलते हो,
हम नीर बहाया करते हैं।
जब आंच वतन पर आती है,
हम लहू बहाया करते हैं।।
_____________________
तुम शांति भंग करते रहते,
हम शांति पाठ सिखलाते हैं।
तुम देख देख जलते रहते,
हम ठाठ बाट बल खाते हैं।।
तुम मिर्ची जैसे कड़वे हो,
हम रंग चढ़ाया करते हैं।
जब आंच वतन पर आती है,
हम लहू बहाया करते हैं।।
_____________________
तुम आगे पैर बढ़ाओगे,
हम पैर काटकर रख देंगे।
यद्यपि अहिंसावादी हैं,
यह व्रत ताख पर रख देंगे।।
जिस दिन हत्थे चढ़ गए कहीं,
हम जड़ से सफाया करते हैं।
जब आंच वतन पर आती है,
हम लहू बहाया करते हैं।।
_____________________
दुर्गा प्रसाद नाग
नकहा खीरी
मोo- 9839967711
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें