तन मन का स्वास्थ्य
संशोधित
घर का खाना
सेहत का खजाना
क्यों है अंजाना
नमक चीनी
कम हों ये खाने में
यही हकीमी
दूध व दही
स्वास्थ्य की खाता बही
खूब है सही
रोजाना सेब
दूर ये रखे तेरे
डॉक्टर देव
ये हरी मिर्च
सेहत का खजाना
दूर हो मर्ज
पेट हो साफ
शहद नींबू पियें
रोग हों हाफ
दूध व मठ्ठा
स्वास्थ्य के यह घर
रोज़ हो ठठ्ठा
सुबह ज्यादा
दिन में कम खायें
रात को आधा
मत लो स्वाद
जंक फूड नहीं लो
खाओ सलाद
खीरा ककड़ी
नित प्रतिदिन लें
बॉडी तगड़ी
यही हो सोच
योग भगाये रोग
जान लें लोग
ये अखरोट
यह ठीक करता
ह्रदय खोट
यह रसोई
मसालों की दुकान
रोग न होई
ये है कायदा
स्वाद छोड़ दीजिए
होगा फायदा
न हो विवाद
तो आता भोजन में
असली स्वाद
छोड़ दें चिंता
होती रोग का घर
जैसे हो चिता
स्वास्थ्य का अर्थ
समय से जानों या
जीवन व्यर्थ
अनार रस
दूर करे सौ रोग
जान लो बस
पेट की दवा
अमरूद खाना है
रोग हो दफा
वायु विकार
गरिष्ठ खाना नहीं
करो विचार।
एस के कपूर श्री हंस
बरेली
मोबाईल
9897071046
8218685464
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें