मां शारदे
हे मां वीणा धारणी
तन हो पावन, मन हो पावन
ध्यान तुम्हारा रहे सदा
विद्या विनय का दान दें
हे मां शारदे।
शारीरिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक
हो शक्ति से हम सब भरपूर
सादा जीवन सच्चरित्र हों
दुर्व्यसनों से हों हम अति दूर
कर कृपा से मां शारदे।
पितृ मातृ और गुरु जनों के
आज्ञाकारी रहे सदा
निर्बल ,निर्धन के सेवक हो
ऐसी कृपा करना सदा
हे मां शारदे।
करूं मैं नित वन्दना
मां शारदे तुम्हारी
ऐसी शक्ति मुझे देना
मां शारदे।
कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रूद्रप्रयाग उत्तराखंड
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें