हे मां वीणा धारणी वरदे
********************
हे मां वीणा धारणी वरदे
कला की देवी इस जीवन को
सुन्दरता से सुखमय कर दो
अपने अशीष की छाया से
मेरा जीवन मंगलमय कर दो।
हे मां वीणा धारणी वरदे
सरस सुधाकर शुभ वाणी से
अखिल विश्व को आलोकित कर दो
बुद्धि विवेक ज्ञान प्रकाश सबको देकर
सबका जीवन मंगलमय कर दो।
हे मां वीणा धारणी वरदे
तेरे चरणों में आकर मां
विश्वास का सम्बल मिलता है
जिस पर भी तुम करुणा करती हो
उसका जीवन धन-धान्य हो जाता है।
********************
कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रुद्रप्रयाग उत्तराखंड
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें