कालिका प्रसाद सेमवाल

हे !माँ वीणा वादिनी


******************


हे!माँ वीणा वादिनी


मुझे ज्ञान का भण्डार दे,


जीवन में प्रकाश कर दे


कष्ट मेरे माँ हरण कर दे।


 


हे!माँ वीणा वादिनी


अवगुणों को खत्म कर दे,


विचलित न हो मन कभी 


काम, क्रोध, लोभ मेरे मिटा दे।


 


हे!माँ वीणा वादिनी


बहके न मेरे कदम कभी,


मुझ दुर्लभ को इतनी शक्ति देना


ईष्या, द्वेष कभी मेरे मन में न आये।


 


हे!माँ वीणा वादिनी


सबके हित में बात लिखू मैं,


बाहर भीतर एक दिखूं मैं


मुझ पर ऐसी कृपा करना माँ।


********************


कालिका प्रसाद सेमवाल


मानस सदन अपर बाजार


रुद्रप्रयाग उत्तराखंड


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511