हे मातृभूमि तुम्हें नमन
*****************
आओ मातृभूमि का गुणगान करें
इस वसुंधरा को प्रणाम करें
आज देश ख़तरे में है
इस की सुरक्षा के लिए बलिदान करें।
देश प्रेम से ओत-प्रोत हो
हर भारत मां का लाल,
सीमा की जो रक्षा कर रहा
उन वीर जवानों को कोटि-कोटि प्रणाम।
भारत में की रक्षा के लिए
हर भारतीय को तैयार होना है
भारत भूमि को स्वर्ग बनाना
हम सब का परम धर्म है।।
*******************
कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रुद्रप्रयाग उत्तराखंड
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें