लखीमपुर खीरी में पहला ऑनलाइन कवि सम्मेलन

ऑनलाइन काव्य रंगोली हिंदी साहित्यिक पत्रिका के द्वारा दिनांक 6 अप्रैल 2020 को एक jका ट्रायल किया गया जिसमें लगभग 50 कवियों ने अपना नामांकन किया उसमें से 27 कवियों ने ऑनलाइन प्रतिभाग भी किया। कुछ कभी गण नेटवर्क और ऐप की दिक्कतों के चलते कनेक्ट नहीं हो पाए हालांकि वह लोग भी हमारे संपर्क में बने रहे ।इसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं ।और जल्दी ही एक दूसरा ट्रायल किसी दूसरे ऐपया इसी के माध्यम से करने की योजना बना रहा हूं।जो लोग कनेक्ट नहीं हो पाए या कनेक्ट हो पाए और जिन का काव्य पाठ नहीं हो सका उन लोगों को वरीयता क्रम में अगले कार्यक्रम में सबसे पहले काव्य पाठ करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। काव्य पाठ करने वालों में


 आदरणीय श्रीकांत दुबे जी


 कैलाश सोनी उर्फ सोनू वैष्णवी पारसे छिंदवाड़ा से


 नितेश उपाध्याय 


अश्क बस्तरी 


सुनीता महेश्वरी 


दीपक शर्मा 


संदीप कुमार बिश्नोई पंजाब से 


प्रदीप भट्ट दिल्ली से 


डॉ रेखा सक्सेना 


आचार्य गोपाल जी बरबीघा बिहार से 


आदरणीय राजीव पांडे जी नोएडा दिल्ली से 


अविनाश कुमार तिवारी चंपारण बिहार से


 विजयलक्ष्मी जी बिहार से


 संजय जैन मुम्बई से 


ज्ञानेन्द्र् मोहन जी ने


 अपना काव्य पाठ सभी को सुनाया जिसे ऑनलाइन देख और सुनकर के एक बहुत ही रोमांच का अनुभव हुआ। प्रतिभाग करने वालों में।


 अर्चना द्विवेदी जी अयोध्या


 श्याम सागर जी सीतापुर


 डॉ आशा त्रिपाठी जी


राकेश सक्सेना जी 


इलियास अली जी।


 सत्यवान सौरभ जी


 अभिजीत त्रिपाठी जी 


संतोष कुमार वर्मा जी


 देवराज शर्मा जी 


रश्मि लता मिश्रा जी सम्पादक काव्यरंगोली


रूपेश कुमार जी 


नन्दलाल त्रिपाठी जी 


अनिल गर्ग जी


आलोक शुक्ल जी


मुन्नालाल मिश्र जी


माता प्रसाद रस्तोगी जी


सरिता शुक्ल जी


कालिका प्रसाद सेमवाल जी


हेमलता त्रिपाठी गुड़िया जी


डी एस दधीचि


गीता पाण्डेय जी जबलपुर


नीलम मुकेश वर्मा झुंझुनू


शिवानी वर्मा सिकंदरा


अमित कुमार दवे


सुनीता माहेश्वरी नासिक


इन्दु झुनझुनवाला जी


डॉ दीप्ति गौड़


ऑनलाइन मौजूद रहे और सब की रचनाओं का सुनने का लाभ तो मिला किंतु नेटवर्क की दिक्कत से मीटिंग डिस्कनेक्ट हो जाने की वजह से आप लोगों का काव्य पाठ नहीं हो सका ,इसके लिए खेद है और अगले ट्रायल में आप लोगों को वरीयता क्रम में काव्य पाठ करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा जो भाई बहनों नामांकन करा चुके थे समूह में या व्यक्तिगत रूप से उनसे अत्यंत विनम्रता पूर्वक निवेदन करता हूं कि वो लोग भी संपर्क में बने रहें ।और अपना नाम सूचीबद्ध करवा दे,ताकि अगले ट्रायल में उनको वरीयता क्रम से काव्य पाठ करवाने का अवसर दिया जा सके ,बहुत-बहुत सभी का आभार एवं बधाई क्यों की यह ट्रायल था अतः इस कवि सम्मेलन में किसी भी तरह का कोई पुरस्कार पत्र जारी नहीं किया जा रहा है ,हां क्योंकि यह पहला कार्यक्रम था इसलिए हम सभी सम्मानित प्रतिभागियों को सहभागिता सम्मान से सम्मानित करेंगे यह सम्मान पत्र शीघ्र ही आप लोगों को भेज दिया जाएगा। बहुत-बहुत धन्यवाद बधाई। एवं आभार हम आप लोगों के लिए हमेशा कुछ नया प्रयोग और कुछ नया करने के विषय में प्रयासरत रहते हैं , आप लोग भी हर तरह का सहयोग देते हैं ,जिससे यह साहित्यिक रथ अनवरत रूप से अपनी पूरी गति के साथ गतिमान हो करके यश और कीर्ति की पताका को फहराते हुए विश्व स्तर पर आपकी और अपनी पहचान बनाने और उस प्रतिष्ठा को बराबर संजोए रखने सफल है । इस सफलता का श्रेय आप सभी जांबाज सिपाहियों के नाम। धन्यवाद ,जय हिंद ,जय भारत।


 आप सबका अपना ही आशुकवि नीरज अवस्थी एवं समस्त काव्य रंगोली टीम


 खमरिया पंडित लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश 26 27 22 


मो0 99192 56950


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...