निशा अतुल्य

महिमा विधाता तेरी


वाणी जपे सदा मेरी


अर्चन वन्दन करूँ


रटन लगाइए ।


 


राम राम जब जपूं


विपदा ही दूर करूँ


तन मन सौंप कर


कृपा मन चाहिए।


 


प्रभु तेरे गुण गान


जीवन मधुर खान


अमृत वाणी सुन के


सफलता पाइए ।


 


स्वयं जब सौंप दिया


चिंता मुक्त मन किया


प्रभु शरण बैठ के 


स्व से तर जाइए ।


 


निशा अतुल्य


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...