हिन्दी की जो बात करेंगे,
हिंदुस्तान पर राज करेंगे।
हमारी राज भाषा को,
हमारे राष्ट्र की भाष करेंगे ।
हर चेहरे की मुस्कान है,
हाँ हिन्दी आन बान शान है ।
हृदय से ले जन्म संस्कृत के ,
है चमकती भाल,बिंदी समान है ।
हम हिन्द के वासी है ,
हिन्दी हमारी पहचान है ।
निशा अतुल्य
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें