नूतन लाल साहू

सस्पेंस में रखने का तरीका है,पुराना


युगों युगों से चला आ रहा है,ये कारनामा


एक व्यक्ति, दो किलो आम के दाम चुकाये, परंतु


उसने घर पर,सिर्फ एक किलो आम लाये


घर के तराजू पर, आंखो के सामने


स्वयं,आम का वजन करवाया


परंतु, एक किलो आम कहां खो गये


ये रहस्य समझ में नहीं आया


सस्पेंस में रखने का तरीका है,पुराना


युगों युगों से चला आ रहा है,ये कारनामा


गीत गायन,स्पर्धा के


मिस्टर कुंभकर्ण,अध्यक्ष बनाये गये


उनकी उपस्थिति में


तरह तरह के गीत सुनाये गये


अब आयोजक गण


बुरी तरह से हैरान और परेशान है


सभी प्रतियोगी


परिणाम की प्रतीक्षा, के लिए रो रहे हैं


स्पर्धा समाप्त होते ही


मिस्टर कुंभकर्ण मगन मस्त सो रहे हैं


सस्पेंस में रखने का तरीका है,पुराना


युगों युगों से चला आ रहा है,ये कारनामा


मृत्यु दंड से पहले


अपराधी से,अंतिम इच्छा पुछा जाता है


पर एक डाक्टर ने,बीमार व्यक्ति से कहा


आपकी आंखों में,अंधेरा छा गया है


मुझे क्षमा करें


अब आपका अंत समय आ गया है


आपकी कोई,अंतिम इच्छा हो तो


तत्काल बता दीजिये


बीमार व्यक्ति ने,डाक्टर से कहा


पहले जैसा मुझे


स्वस्थ सुंदर और जवान,बना दीजिये


सस्पेंस में रखने का तरीका है, पुराना


युगों युगों से चला आ रहा है,ये कारनामा


 


नूतन लाल साहू


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...