नूतन लाल साहू

सबसे प्यारा हिंदी भाषा


तुझसे बना है,हिन्दुस्तान


तू है,भारत माता की शान


हिंदी भाषा,तुझे शत शत प्रणाम


वेद शास्त्र पुराण महाभारत और रामायण


तुझसे से ही बना है,जग का विधि विधान


हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई


सबको है,हिंदी का ज्ञान


हिंदी भाषा, तुझे शत शत प्रणाम


अनेकता में एकता का नारा


तेरा ही देन हैं


स्वतंत्रता की तू,लड़ी लड़ाई


सब भाषाओं की, तू माता है


हिंदी भाषा, तुझे शत शत प्रणाम


ज्ञान के भरे भंडार हो


नही किसी का गुलाम हो


जन जन की भाषा हो


साक्षात तीरथ धाम हो


हिंदी भाषा, तुझे शत शत प्रणाम


तुलसीदास का दोहा और


कबीरदास की साखी हो


साहित्य की स्याही, हो तुम ही


तेरी महिमा न्यारी है


हिंदी भाषा, तुझे शत शत प्रणाम


हम फूल कली है,महफ़िल कलिया के


तुझसे से ही,हम सब आगे बढ़ा है


भारत माता की माथे की बिंदी


वंदन अभिनंदन है


हिंदी भाषा, तुझे शत शत प्रणाम


नूतन लाल साहू


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...