नूतन लाल साहू

कोशिश


कुछ किये बिना,किसी का भी


जय जयकार,नहीं होती है और


कोशिश करने वालों की


कभी हार नहीं होती है


मंजिले मिले या ना मिले


ये तो मुकद्दर की बात है


हम कोशिश न करें


ये तो बहुत ग़लत बात है


जिंदगी जख्मों से भरी हुई है


वक्त को मरहम,बनाना सीख लो


हारना तो है, एक दिन मौत से हमें


फिलहाल,कोशिश करते हुये


निश्चिन्त होकर, जिंदगी जीना सीख लो


कुछ किये बिना,किसी का भी


जय जयकार नहीं होती है और


कोशिश करने वालों की


कभी हार नहीं होती है


जो सफ़र की शुरुआत करते हैं


वे मंजिल भी पा लेते हैं


बस एक बार चलने का


हौसला रखना जरूरी है,क्योंकि


अच्छे इंसानो का तो


रास्ते भी इंतजार करते हैं


कड़ी से कड़ी,जोड़ते जाओ तो


जंजीर बन जाती हैं,और


कोशिश पे कोशिश करो तो


तकदीर बन जाती हैं


कुछ किये बिना,किसी का भी


जय जयकार नहीं होती और 


कोशिश करने वालों की


कभी हार नहीं होती है


जिंदगी जीना आसान नहीं होता है


बिना कोशिश कोई महान नहीं होता है


जब तक न पड़े,हथौड़े की चोट


पत्थर भी भगवान,नहीं होता है


मंजिले यू ही नहीं मिलती, राही को


जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है


मैंने पूछा चिड़ियो से कि,तुम


घोसला कैसे बना लेते हो


चिड़ियों ने कहा,तिनका तिनका उठाना पड़ता है


कुछ किये बिना,किसी का भी


जय जयकार नहीं होती है और


कोशिश करने वालों की


कभी हार नहीं होती है


नूतन लाल साहू


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...