परम पिता वो एक ही
मात-पिता सबका वही,
है वो पालनहार।
जिसने ये दुनिया रची,
करो उसी से प्यार।
ख़ुदा कहो चाहे उसे,
या कह लो भगवान।
परमपिता वो एक ही,
रखे सभी का ध्यान।
जैसे सूरज एक ही,
देता हमें प्रकाश।
वैसे मालिक एक पर,
दिखे नहीं आकाश।
पालन पोषण वो करे,
करे वही संहार।
निराकार जिसको कहे,
ये सारा संसार।
।। राजेंद्र रायपुरी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें