न शायरी लिखी कभी दिमाग को न धार दी
न जीत भी मिली हमें न हार भी कुबूल है ।
सदा खिली बहार में बहार ढूंढते रहे
बहार जो मिली हमें वही अभी कुबूल है ।
न साहिबा मिली हमें न आशिकी हुई कभी
मिली सदैव धूप ये हमें यही कुबूल है।
अमन मिले सुमन खिले रहे सदा खुशी यहां
खिला रहे वतन सदा हमें वही कुबूल है ।
न इश्क चाहिए हमें न आशिकी करें कभी
हरी भरी रहे धरा हमें यही कुबूल है।
संदीप कुमार विश्नोई रुद्र
गाँव दुतारांवाली तह0 अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511