जय माँ शारदे
क्यों भारत के अन्दर हरपल अस्मत लूटी जाती है ,
क्यों गुण्डों की टोली भारत में दहशत फैलाती है।
क्यों भारत की संसद अंधी क्यों विधवा कानून हुआ ,
क्यों बाबुल की राजदुलारी का यूं ऐसे खून हुआ।
क्यों भारत की जनता हरपल अपने दुखड़े गाती है ,
क्यों सड़कों पर जाती टोली केंडल रोज जलाती है।
संदीप कुमार विश्नोई रुद्र
दुतारांवाली तह0 अबोहर पंजाब
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें