हिंदी ही आधार है
जब सीखा था बोलना,
और बोला था माँ।
जो लिखा जाता है,
हिंदी में ही सदा।।
गुरु ईश्वर की प्रार्थना,
और भक्ति के गीत।
सबके सब गाये जाते,
हिंदी में ही सदा।
इसलिए तो हिंदी,
बन गई राष्ट्र भाषा।।
प्रेम प्रीत के छंद,
और खुशी के गीत।
गाये जाते हिंदी में,
प्रेमिकाओ के लिए।
रस बरसाते युगल गीत,
सभी को बहुत भाते।
और ताजा कर देते,
उन पुरानी यादें।।
याद करो मीरा सूर,
और करो रसखान को।
हिंदी के गीतों से बना,
गये इतिहास को।
युगों से गाते आ रहे
उनके हिंदी गीत।
गाने और सुनने से,
मंत्र मुध हो जाते।।
मेरा भी आधार है,
मातृ भाषा हिंदी ।
जिसके कारण मुझे,
मिली अब तक ख्याति।
इसलिए माँ भारती को,
सदा नमन करता हूँ।
और संजय अपने गीतों को
हिंदी में ही लिखता है।
हिंदी में ही लिखता है।।
मातृभाषा हिंदी को,
शत शत वंदन में करता हूँ।
और अपना जीवन हिंदी
को समर्पित करता हूँ।
हिंदी को समर्पण करता हूँ।।
हिंदी दिवस के पूर्व दिवस पर मेरी ये कविता आप सभी के लिए समर्पित है।
जय जिनेन्द्र देव की
संजय जैन (मुम्बई)
13/09/2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें