रूठ न जाये
इस बात का डर है,
वो कहीँ रूठ न जायेंI
नाजुक से है अरमान मेरे,
कही टूट न जायें।।
फूलों से भी नाजुक है,
उनके होठों की नरमी I
सूरज झुलस जाये,
ऐसी सांसों की गरमी I
इस हुस्न की मस्ती को,
कोई लूट न जाये I
इस बात का डर है,
वो कहीँ रूठ न जायें I।
चलते है तो नदियों की,
अदा साथ लेके वो।
घर मेरा बहा देते है,
बस मुस्कुराके वो I
लहरों में कहीँ साथ,
मेरा छूट न जाये I
इस बात का डर है,
वो कहीँ रूठ न जायें I।
छतपे गये थे सुबह तो,
दीदार कर लिया I
मिलने को कहा शामको,
तो इनकार कर दिया I
ये सिलसिला भी फ़िरसे,
कहीँ टूट न जाये।
इस बात का डर है,
वो कहीँ रूठ न जायें I।
क्या गारंटी है की फिरसे,
कही वो रूठ न जाये।
मिलाने का बोल कर
कही भूल न जाये।
हम बैठे रहे बाग़ में,
उनका इंतजार करके।
इस बात का डर है,
वो कहीँ रूठ न जायें I।
जय जिनेन्द्र देव
संजय जैन (मुंबई )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें