सबसे प्यारा रिश्ता बिटिया ईश्वर का उपहार।
बिन बेटी परिवार अधूरा बेटी है उजियार।
बिटिया है प्रभु का उपहार।
जीवन लागे सूना सूना अन्तर सूना बाहर सूना।
वो आंगन क्या हो ना जिसमें बेटी की किलकार।
बिटिया है प्रभु का उपहार।
मांगो तुम ना हीरा मोती मांगो तुम नयनों की ज्योती।
रिश्ते के फूलों का मांगो बेटी जैसा हार।
बिटिया है प्रभु का उपहार।
नन्हीं मुन्नी गोदी खेले डगमग डगमग आंगन डोले।
ममता और स्नेह के आंचल बचपन का संसार।
बिटिया है प्रभु का उपहार।
बड़ी हुई कालेज को जाये आकर मां का हाथ बटाये।
साफ़ सफाई करके राखे घर को साज संवार।
बिटिया है प्रभु का उपहार।
लाल सोहागी जोड़ा बिंदिया पहने चूड़ी कंगन बिछिया।
बहू रूप में चली सजाने एक नया परिवार।
बिटिया है प्रभु का उपहार।
सदा सुखी हो बिटिया रानी धूमिल कभी न याद पुरानी।
कष्ट ताप में प्यारी बिटिया शीतल मलय बयार।
बिटिया है प्रभु का उपहार।
भाग्यवान पुत्री जो पाये श्री सम्पति उसके घर आये।
डाटर्स डे आशीष हमारा दुःख आये ना द्वार।
बिटिया है प्रभु का उपहार।
सुरेन्द्र पाल मिश्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें