सुषमा दिक्षित शुक्ला

सच्ची श्राद्ध


 


जीते जी सेवा किया नहीं,


 बस मरने पर श्राद्ध मनाते हैं।


 


 ऐसी संताने हैं कुल कलंक ,


मृत पुरखों को बहलाते हैं ।


 


 यदि देनी सच्ची श्रद्धांजलि ,


है प्यारे पुरखों को अपने ।


 


 तब धर्म करो सत्कर्म करो ,


अरु पूर्ण करो उनके सपने ।


 


यह वन्दन है अभिनंदन है ,


यह ही पुरखों का है तर्पण ।


 


उनकी स्मृतियों को हृदय लगा,


 श्रद्धा के सुमन करो अर्पण ।


 


तब पूर्वज भी होंगे प्रसन्न ,


पा सच्चे प्रेम समर्पण को ।


 


नित देंगे ढेरों शुभाशीष,


फिर देख प्रेम शुचि अर्पण को ।


 


सुषमा दिक्षित शुक्ला


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...