विनय साग़र जायसवाल

तीर नज़रों के उन्हें जब से चलाना आ गया 


मेरी जानिब ही उधर से हर निशाना आ गया 


 


ज़िन्दगी मायूसियों की ज़द में थी खोई हुई


उनकी सोहबत में हमें हँसना हँसाना आ गया 


 


उनसे मिलते ही हमें होने लगा ऐसा गुमाँ 


वादिये-कशमीर सा मौसम सुहाना आ गया 


 


 हमने क्या दे दी उन्हें दिल के दरीचे में पनाह


रफ़्ता रफ़्ता उनको नखरे भी दिखाना आ गया 


 


दिल की साज़िश है या है मासूमियत जाने वही 


हुक़्म पर उनके हमें अब सर झुकाना आ गया


 


लाख कोशिश की छुपा लूँ प्यार की सौग़ात को 


उफ़ मगर सबके लबों पर यह फ़साना आ गया 


 


शायरों कवियों को कहना पड़ रहा पढ़िये हमें


देखते ही देखते यह क्या ज़माना आ गया


 


इश्क़ में किस मोड़ पर लाई है *साग़र* ज़िंदगी 


दर्द सहकर उनकी खातिर मुस्कुराना आ गया 


 


🖋️विनय साग़र जायसवाल


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511