दशहरा
*******
अभय सक्सेना एडवोकेट
दमन कर दशानन
का राम ने,
पापी और अत्याचारी
को मिटाया था।
शीश विहीन करके
फिर राम ने,
रावण को मिट्टी
में मिलाया था।
हरा लंकेश को
फिर राम ने,
दंभ उसका चुटकियों
में मिटाया था।
रामराज्य की स्थापना
कर राम ने ,
फिर विभीषण को
लंकेश बनाया था।
*************************
अभय सक्सेना एडवोकेट
४८/२६८, सराय लाठी मोहाल,
जनरल गंज,कानपुर नगर।
मो.९८३८०१५०१९,
८८४०१८४०८८.
२५/१०/२०
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें