डॉ. रामबली मिश्र

जानेवाले


 


जानेवाले को जाने दो ,


     नहीं कहो उसको रुकने को।


रोकोगे तो वह ऐंठेगा,


     जाने दोगे तो बैठेगा।


लोगों की है रीति निराली,


      सीधा कर तो उलटा होगा ।


केवल अपना काम करो बस,


     छोड़ दूसरों के चक्कर को।


करने दो जो जैसा करता,


     ठीक करो अपने चक्कर को।


अपने में कौशल आने दो,


     अपनी कमी दूर जाने दो।


अपने को ही नियमित करना,


      पर-निंदा से बच कर रहना।


 


डॉ. रामबली मिश्र हरिहरपुरी


9838453801


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511