डॉ. रामबली मिश्र हरिहरपुरी

*डॉ.रामबली मिश्र के बोल*


 


1-निर्दयता कसाई की झोपड़ी है ।


 


2-अनुदारता शोषण/दोहन का गेह है।


 


3-घृणा अधर्म की जननी है।


 


4-विद्वेष कलह और विनाश का कारण है।


 


5-शोषण गरीबी का जनक है।


 


6-कृतघ्नता पापी/महा स्वार्थी की जननी है ।


 


7-परहित की सोच से आनंद -फल की प्राप्ति होती है।


 


8-निरंकुशता अति महत्वाकांक्षा और असंतुलित व्यक्तित्व का सूचक है।


 


9-अपराधबोध सुधारात्मक होता है।


 


10-कुंठा मानसिक विकृति है।


 


11-सरलता दैवी गुण है।


 


रचनाकार:डॉ. रामबली मिश्र हरिहरपुरी


9838453801


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...