डॉ. रामबली मिश्र हरिहरपुरी

*मेरे दिल का टुकड़ा*


 


मेरे दिल के टुकड़े को ठुकरा न देना,


गले से लगा कर इसे चूम लेना ।


पाला इसे है बड़े प्रेम से मैं,


सिखाया इसे है हुनर ध्यान से मैं ।


बहुत है मुलायम जिगर का ये टुकड़ा,


ऐ नादान, इसको नहीं तोड़ देना।


ये प्याला है भावुक बहुत मुस्कराता,


गले से सभी को सहज है लगाता।


न छल है कपट से नहीं कोई मतलब,


ईमान-धर्मों से है सिर्फ मतलब।


है मानव का पुतला इसे प्यार देना,


मेरे दिल के टुकड़े को ठुकरा न देना।


 


रचनाकार:डॉ. रामबली मिश्र हरिहरपुरी


9838453801


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...