बहुत बडी बडी बातें नहीं
बस छोटे छोटे काम करो।
दुःख बांटों किसी के खुशी
उनके नाम करो।।
तेरा किया ही लौट कर
आता है तुम्हारे पास।
कभी किसी गरीब के लिए
रोटी का इन्तिजाम करो।।
किसी भटके को जरा तुम
रास्ता बता कर तो देखो।
जो चला गया गलत उसे
सही राह दिखा कर तो देखो।।
तुम्हें मिलेगा दिल में एक
अलग ही चैन और सुकून।
किसी की आंखों में पढ़ के
दिल की सुना कर तो देखो।।
हम दर्दी का अपना एक
मजा ही कुछ अलग है।
अपने स्वार्थ से अलग किसी
और के लिए कुछ दखल है।।
औरों के साथ सहयोग और
सरोकार नाम जिन्दगी का।
खुद से ऊपर उठकर औरों के
लिए सोचना ही सही शगल है।।
जरूरत नहीं है दुनिया में
आकर भगवान बनने की।
जरूरत नहीं है खुद की तुम्हें
कोई खुदाई रचने की।।
तुम इस दुनिया में हिलो मिलो
और रचो बसो सबके साथ।
जरूरत तो है बस जन्म ले
कर इन्सान सा ढलने की।।
एस के कपूर श्री हंस
*बरेली।।*
मोब।। 9897071046
8218685464
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें