हे माँ ब्रह्मचारिणी कृपा करो
*********************
हे माँ ब्रह्मचारिणी कृपा करो
तुम ही सबकी रक्षक हो माँ।
माता तेरे चरणों में
करता हूँ बार -बार वंदन।
अष्ट भुजा धारी भी तुम हो
भक्तों का तुम दुख हरती हो।
तुम ही दुर्गा तू ही काली
सब की रक्षक तुम ही हो माँ।
मैं तुमको माँ चुनर चढाऊँ
और जलाऊँ दीपक माँ।
करुं आराधना माँ मै तेरी
और लगाऊँ भोग तुम्हें।
ममतामयी माँ तुम हो
काम ,कोध्र और दुख हरती हो।
सरल सुहावना रुप तुम्हारा
भक्तों का तुम संकट हरती हो।
हम सब के तुम कष्ट हरण कर
बुराइयों का तुम दमन करो।
प्रेम वात्सल्य रुप माँ तुम्हारा
जीवन को रोशन कर देता है।
खुशियों से सब की झोली भर दो
सब को सुख सम्पति दे दो।
श्रद्धा विश्वास से माँ की आरती करे
हाथ में पूजा की थाल धरे।
माँ ब्रह्मचारिणी कृपा करो
हम सब पर तुम दया करो।।
*********************
कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रुद्रप्रयाग उत्तराखंड
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें