नाम - तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु ( कवि व मंच संचालक )
पिता का नाम - स्वर्गीय श्री काशीनाथ मिश्र ( पुजारी बाबा )
जन्मतिथि - 7 मई सन् 1975
शिक्षा - स्नातकोत्तर समाजशास्त्र
व्यवसाय - परिषदीय जूनियर शिक्षक
प्रकाशित पुस्तक - एक आईना जिज्ञासु की कलम से ( छंद मुक्त काव्य संग्रह )
साझा संग्रह - अपराजिता , हरसिंगार , गीत गूंजते हैं , आया कोरोना मत डरोना ( e-book)
प्राप्त सम्मान -
1 - साहित्य गौरव सम्मान
2- श्रद्धा साहित्य गौरव सम्मान
3 - तुलसी मीर सम्मान
4 - साहित्य सारथी सम्मान
5 - युवा शक्ति सम्मान वर्ष 2020
6 - कोरोना योद्धा सम्मान
7 - योद्धा रत्नम अवॉर्ड
8 - समीक्षक गुरु सम्मान
9- सृजनश्री सम्मान
10- ज्ञानोदय प्रतिभा सम्मान 2020
11 - साहित्य भूषण सम्मान
12 - श्री कमलेश्वरी मंडल स्मृति काव्य दूत सम्मान
13 - प्रेमचंद सम्मान
14 - हिंदी रत्न सम्मान
15 - अन्यान्य साहित्यिक सम्मान
मोबाइल नंबर - 9450489518
ईमेल आईडी - tkmishra180@gmail.com
स्थाई पता - ग्राम -अहिरौली , पोस्ट - आशापार , तहसील - जलालपुर , जनपद - अंबेडकरनगर , उत्तर प्रदेश ! पिन कोड - 224125
वर्तमान पता - रघुराजीपुरम कॉलोनी निकट होटल विनायक ग्रैंड , अकबरपुर , अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश ! पिन कोड - 224122
वक्त के साथ बदल जाओ तुम भी !
वरना पहचान का संकट है सामने !!
*************************
लकीर के फकीर बने कब तक घूमोगे !
अपना एक ठिकाना बनाओ तो कहीं !!
*************************
पुराने दिनों को याद करने से फायदा नहीं !
आने वाले दिनों को संवारने की सोचो तुम !!
************************े
माहौल इस कदर हो गया है इन दिनों !!
बेचैन हो हर आदमी ढूंढ रहा है सुकून !!
*************************
यहाँ बहुतेरे आदमी अब शिकार की तलाश में है !
बचकर रहो क्या पता किसकी नज़र है तुम पर !!
*************************
अब कोई भी तरकीबें काम नहीं आ रही हैं !
आदमी को आदमी से ही ख़तरा है इन दिनों !!
*************************
तुम्हारी सियासत तो मेरे समझ में आती नहीं !
मालूम नहीं कैसे भला होगा आम आदमी का !!
************* कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें