ज्ञान की कुछ बाते
सिद्धि नहीं,संयम बिना
बिन दुःख, होत न ज्ञान
प्रेम अहिंसा और मानवता
बना देता हैं,महान
गांधी जी के,जीवनी से सीख ले सकता है
सारी बातें कह चुके,तुलसी सूर कबीर
आता है,सबका शुभ समय
फिर काहे को, रोय इंसान
ईश्वर अल्लाह को,मत भूलना
गांधी जी के,जीवनी से सीख ले सकता है
समय आयेगा,समय पर
इसको निश्चित,तू जान
समय से पहले,किसी को
नहीं मिला सम्मान
समझ न पाया,कोई भी
यही है,तकदीरों का राज
बिन संघर्ष,कोई नहीं होता है महान
गांधी जी के जीवनी से सीख ले सकता है
यश धन वैभव के
पीछे पीछे नहीं भाग
वह खुद,चलकर आयेगा
जरा मोह को,तो त्याग
हानि लाभ,जीवन मरण
यश अपयश,है विधि के हाथ
कर्मो का फल,अवश्य ही मिलेगा
विधि का है,अटल विधान
परमार्थ का काज,सब करें तो
राम राज्य,आ जायेगा
गांधी जी के जीवनी से सीख ले सकता है
नूतन लाल साहू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511