🙏🏻🙏🏻 जय- माता दी 🙏🏻🙏🏻
🌹 *एक गीत* 🌹
माता रानी आईं देखो, कर के सिंह सवारी। (२)
चार भुजाएं बलशाली हैं ॲ॑खियाॅ॑ प्यारी प्यारी।(२)
कानों में हैं देखो कुंडल(२)
और गले में हार।
आई माता रानी द्वार,
आओ कर लें जय-जयकार,
हो....ओ,ओ। हो...ओ,ओ ।
पहने लाल चुनरिया आईं, देखो माता रानी(२)
ऑ॑खें हैं कजरारी उनकी,होठों पर है पानी। (२)
दो हाथों में भाला- बर्छी(२)
एक हाथ तलवार।
आईं माता रानी द्वार,
आओ कर लें जय-जयकार,
हो....ओ,ओ। हो....ओ,ओ।
आओ-आओ मैया जी की, कर लें हम अगवानी।(२)
पूजा थाली लेकर आओ,और कलश में पानी।(२)
श्रीफल भी ले आना भैया, (२)
और साथ में हार।
आईं माता रानी द्वार,
आओ कर लें जय-जयकार,
हो....ओ,ओ। हो...ओ,ओ।
करो आरती मिलकर सारे, माता के गुन गाओ।(२)
झाल -मजीरे, ढोल-धमाके, भैया तनिक बजाओ। (२)
पूजा करके माता जी की,(२)
करो सभी जयकार।
आईं माता रानी द्वार,
आओ कर लें जय-जयकार,
हो...ओ,ओ। हो...ओ,ओ।
।। राजेंद्र रायपुरी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें