प्रतिकार
करो प्रतिकार,
आक्षेप यदि,
है निराधार।
वर्ना,
समझेंगे लोग,
हो तुम भी,
गुनाहगार।
बढ़ता ही जाएगा,
अत्याचार।
यदि न करो,
प्रतिकार।
है तुम्हें मिला,
गलत को गलत,
और सही को सही,
कहने का अधिकार।
फिर काहे का डर ?
करो प्रतिकार।
यदि गलत को,
सही बताने की चेष्टा,
मैं करूॅ॑,
या सरकार।
।। राजेंद्र रायपुरी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें