सबसे बड़ा सवाल
मार रहे रावण सुनो,
तुम तो सालों साल।
फिर क्यों कद उसका बढ़े,
सबसे बड़ा सवाल।
हर दिन रावण बढ़ रहे,
आखिर क्या है बात।
ध्यान इधर दो आप भी,
विनय यही है तात।
रावण हरण किया भले,
किया न अत्याचार।
रावण अब के रेप कर,
नारी को दें मार।
उचित कहाॅ॑ तक यह कहो,
करके तनिक विचार।
नारी कब तक पुरुष का,
झेले अत्याचार।
।। राजेंद्र रायपुरी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें