9920796787****रवि रश्मि 'अनुभूति '
🙏🙏नवरात्रि की आप सभी को हार्दिक बधाइयाँ व शुभकामनाएँ ।🙏💐💐🌹🌹
देवी गीत
***********
छोड़ सिंहासन आज तो मैया , तू आजा दर मेरे .....
आज सजाना घर मेरा तू , पैंया पड़ूँ मैं तेरे .....
इक मुद्दत के बाद हे मैया , सुन दिन ये आया है
घर में अपने अब मैंने तो , जगराता कराया है
सारी दुनिया आ जायेगी अब , दर्शन करने तेरे .....
छोड़ सिंहासन आज तो मैया , तू आजा दर मेरे .....
सुन ले मैया भीर पड़ी है , भक्तन पे अभी भारी
बाट निहारें तेरी मैया , खड़ी है जनता सारी
काट चुके सभी मैया सुन ले , कितने अब तक फेरे .....
छोड़ सिंहासन आज तो मैया , तू आजा दर मेरे .....
भवसागर में फँसी है नैया , कोई नहीं खिवैया
सब कष्टों से हमें छुड़ाकर , पार लगा दे नैया
तेरी करें पुकार हो मैया , हों खुशियों के डेरे .....
छोड़ सिंहासन आज तो मैया , तू आजा दर मेरे .....
आज सजाना घर मेरा तू , मैं पैंया पड़ूँ तेरे .....
छोड़ सिंहासन आज तो मैया , तू आजा दर मेरे .....
<<<<<<<<<<<<<<<●>>>>>>>>>>>>>>>
(C) रवि रश्मि ' अनुभूति '
मुंबई ( महाराष्ट्र ) ।
$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$
●●
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें