जय माँ शारदे
जय माता दी नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ
मत्तगयंद सवैया
कुंकुम , केसर , चंदन , स्वास्तिक , द्वार सजा शुचि अम्ब पधारो।
आज लगी नवरात्रि सुपावन , कष्ट मिटाकर अम्ब उबारो।
रुद्र खड़ा दर भेंट लिए कर , माँ निज नैन सदैव निहारो।
दर्शन दो चढ़ सिंह हमें अब , माँ भवसागर पार उतारो।
संदीप कुमार विश्नोई रुद्र
दुतारांवाली अबोहर पंजाब
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें