सुनील कुमार गुप्ता

कभी पनपे न अविश्वास


"सत्यनुभूति संग जीवन को,


फिर मिलता सुखद आभास।


यथार्थ धरातल पर जगत में,


पल-पल बना रहे विश्वास।।


अविश्वास संग जीवन पथ पर,


फिर मिलता पग पग आघात।


अपनत्व संग संग भी साथी,


फिर बने न कोई बात।।


स्नेंह संग विश्वास साथी,


देता मन को शक्ती


अपार।


जीवन बगिया में साथी फिर,


कभी पनपे न विकार।।"


 


        सुनील कुमार गुप्ता


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511