विनय साग़र जायसवाल

मतला---


 


ख़ुशरंग इस लिए भी नज़ारा न हो सका 


हम उसके हो गये जो हमारा न हो सका


 


हर राज़ फाश कर जो दिया राज़दार ने 


क़िस्मत का यूँ बुलंद सितारा न हो सका 


 


उस बेवफ़ा ने प्यार जताया तो बारहा


हमको ही उससे प्यार दुबारा न हो सका 


 


रहते भी कैसे राहे-मुहब्बत में गामज़न


उस सम्त से जो कोई इशारा न हो सका


 


मंज़िल के अनकरीब से यूँ लौट आये हम


उसका ग़ुरूर हमको गवारा न हो सका 


 


समझेगा कौन उसके भला दिल के दर्द को 


माँ बाप का जो बेटा सहारा न हो सका 


 


साग़र सुराही जाम गले यूँ लगा लिए 


इनके बग़ैर अपना गुज़ारा न हो सका 


 


🖋️विनय साग़र जायसवाल


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...