अक्षय नवमी की शुभकामनाएं
अक्षय आंवला के नाम से ,
कार्तिक नौमी तिथि को जान ।
आंवला वृक्ष पूजन रक्षण कर,
करें प्रकृति का सब सम्मान ।
पालक विष्णु भगवान का,
पूजन का है अजब विधान ।
आंवला केला कभी कदम में
करे निवास प्रभु नित ये जान ।
संरक्षण हो पर्यावरण का,
सब मिल इसका धरो ध्यान ।
✍️आचार्य गोपाल जी उर्फ आजाद अकेला बरबीघा वाले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें